शिक्षक ख़बर

Bihar Teacher News: राज्यकर्मी का दर्जा नियोजित शिक्षकों के लिए मुसीबत! जानें क्या है मामला?

×

Bihar Teacher News: राज्यकर्मी का दर्जा नियोजित शिक्षकों के लिए मुसीबत! जानें क्या है मामला?

Share this article
bihar teacher news

बिहार में नियोजित शिक्षकों के राज्यकर्मी की मांग पर बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है। हालाँकि इससे नियोजित शिक्षकों का वेतन और सुविधाएं तो नहीं बढ़ी लेकिन मुसीबतें ज़रूर बढ़ गई है। एक प्रचलित कहावत “आ बैल मुझे मार” इस स्थिति पर पूरी तरह फिट बैठती है।

क्यों है नियोजित शिक्षक निराश?

आपको बता दें कि राज्य भर में लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं वहीँ लगभग 1 लाख शिक्षकों को ट्रांसफर की जरुरत है। लेकिन लगभग 3 लाख से ज्यादा शिक्षक अपने घर से 1-30 किलोमीटर के रेडियस में कार्यरत हैं।

सभी नियोजित शिक्षकों को साल भर में 60 विभागीय अवकाश तथा 16 CL के साथ मासिक 2 विशेषावकाश (महिलाओं के लिए) तथा अन्य अवकाश देय है। साथ ही 60 साल सेवा अवधि, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, एवं PF की सुविधा भी देय है।

अब ऐसे में पूर्व से मिल रही सुविधाओं को देखते हुए नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी के दर्जे के अंतर्गत मिल रही सुविधाओं में कोई अंतर नहीं दिख रहा है।

यहाँ तक कि अब उनके विद्यालय की दूरी भी बढ़ जाएगी। जो महिला शिक्षिकाओं और विकलांग शिक्षकों के लिए एक चिंता विषय है।

नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षक में क्या है अंतर?

हालाँकि कुछ शिक्षक इसे सरकार का मास्टर स्ट्रोक भी बता रहे हैं। तो आइए इस टेबल की मदद से समझते हैं की नियोजित शिक्षक एवं विशिष्ट शिक्षक की सेवाओं और सुविधाओं में क्या अंतर है?

क्र.सेवाएं नियोजित शिक्षकों को मिल रही सुविधाएं विशिष्ट शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएं
1 नाम नियोजित विशिष्ट
2 सेवा अवधि 60 साल यथावत
3 वेतन वृद्धि मिल रहा है यथावत
4 महंगाई भत्ता मिल रहा हैयथावत
5 माकन किराया भत्ता मिल रहा है यथावत
6 पदोन्नति8 साल पर यथावत
7 स्थानांतरण कितने वर्षों में इसकी पुष्टि नहीं यथावत
8 पेंशन & रिटायरमेंट EPF के तहतNPS के तहत
9 विभागीय अवकाश 60यथावत
10 CL तथा अन्य अवकाश 16 + 2 विशेष अवकाश(महिलाओं के लिए) + अन्य अवकाश यथावत
11 विद्यालय से दूरी 1 से 30 किलोमीटर 80 किलोमीटर से ऊपर की संभावना
12 विद्यालय का समय 9 से 5 यथावत

इस टेबल को देखने पर साफ ज़ाहिर होता है कि शिक्षकों की सेवाओं और सुविधाओं में बढ़ोतरी तो नहीं बल्कि कमी की गयी है। अब देखना यह होगा कि नियोजित शिक्षक इसे, किस नज़रिये से देखते हैं, इस पर सरकार से विरोध जताते हैं या सरकार की वाह-वाही करते हैं?

यहाँ से डाउनलोड करें बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित शिक्षक नियमावली 2023

इस खबर में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर कमेंट कर ज़रूर बताएं! और अपनी खबर प्रकाशित करने के लिए मुझे जीमेल पर कांटेक्ट करें gmail: biharteacherhelp@gmail.com साथ ही हमारे काम को सराहने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद्।

इसे भी ज़रूर पढ़ें:
Bihar Teacher News: बिहार शिक्षकों के सर एक और ज़िम्मेदारी! अब शिक्षकों को गाँव-गाँव जा कर करने होंगे ये काम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *