बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

Hand Washing Day: 9 से 15 अक्टूबर 2023 तक “हाथ धुलाई दिवस” का होगा आयोजन! विभाग ने जारी किया आदेश!

×

Hand Washing Day: 9 से 15 अक्टूबर 2023 तक “हाथ धुलाई दिवस” का होगा आयोजन! विभाग ने जारी किया आदेश!

Share this article
Hand Washing Day

Hand Washing Day: अहम जानकारी के मुताबिक हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे (अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस) के तौर पर मनाया जाता है। जो बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के प्रभावी और किफायती तरीके के रूप में साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए समर्पित है।

इसी के मद्दे नजर बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा भी 09 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक “हाथ धुलाई दिवस” के आयोजन के संबंध में पत्र जारी किया गया है। और साथ ही दिशा-निर्देश भी दिया है।

Hand Washing Day: हाथ धुलाई दिवस का उद्देश्य

मालूम हो कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 09 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक “अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जाना है। विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई अत्यंत आवश्यक है साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है।

अब तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी यह आवश्यक हो गया है। बच्चों को उचित हाथ धुलाई की जानकारी की कमी के कारण वे सक्रमण वाली विमारियों से ग्रसित हो सकते है। इस अभियान के तहत विद्यालयों की अहम भूमिका है। इस अभियान के अन्तर्गत 09 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक गतिविधिवार हाथ की धुलाई का प्रदर्शन एवं हाथ धुलाई शपथ लिया जाना है।

डिजिटल माध्यम एवं सोशल मीडिया का भी उपयोग

इसके अतिरिक्त विश्व हाथ धुलाई की विभिन्न गतिविधियों को डिजिटल माध्यम का उपयोग कर प्रसारित कराया जा सकता है सोशल मीडिया जैसे:- वाटसप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि का उपयोग साबुन से हाथ धुलाई के महत्व को प्रसारित करने हेतु किया जा सकता है।

इस दिवस के विभिन्न गतिविधियों पर आधारित पोस्टर, बैनर इत्यादि तैयार किया गया है, जिसे पत्र के साथ संलग्न कर भेजा जा रहा है। इसे अपने स्तर से वाटसप समूहों पर प्रसारित किया जाय।

Hand Washing Day: विभाग द्वारा जारी पत्र

इसे भी पढ़ें >>>

Teacher Vacancy: एक बार फिर हो रही है बम्पर शिक्षक बहाली! सरकार ने जारी किया पूरा शेड्यूल और गाइड लाइन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *