Resultsबिहार शिक्षकबिहार शिक्षक नियोजनशिक्षक नियोजन

BPSC TRE Result Announce Oct 16: बीपीएससी रिजल्ट का इंतज़ार अब खत्म! इस वक़्त जारी होगा रिजल्ट! यहाँ से देखें परिणाम!

×

BPSC TRE Result Announce Oct 16: बीपीएससी रिजल्ट का इंतज़ार अब खत्म! इस वक़्त जारी होगा रिजल्ट! यहाँ से देखें परिणाम!

Share this article
BPSC TRE Result Announce

BPSC TRE Result Announce: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1,70,461 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के एग्जाम लिए महीनों का वक़्त हो चूका है। बावजूद इसके रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने के चलते ट्विटर पर घमासान मच गया। अब जाके रिजल्ट प्रकाशन की तिथि सामने आई।

आपको बता दें की उम्मीदवारों की बेसब्री और आक्रोश को देखते हुए बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी गुरुवार को देर शाम एक सोशल साइट एक्स यानी ट्विटर पर एक बयान जारी कर दिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए 38 जिलों की 43 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी करनी है। इसलिए अभ्यर्थियों को धैर्य रखना होगा और हमें अपना काम करने देना होगा।

अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर मचाया था ग़दर

आपको बता दें अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड को रोकने के लिए ऐसा ट्वीट इसलिए किया था। ताकि अभ्यर्थियों को इस बात का सुकून मिल जाए और वो धैर्य रिजल्ट के लिए धैर्य रखे। दरअसल अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया एक्स पर रिजल्ट जारी करने के लिए आंदोलन चलाया था।

जिसमें सोशल मीडिया पर #BPSC_TRE_RESULT हैश टैग के साथ 25,000 से ज्यादा ट्वीट कर दिए गए थे। ट्वीट में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद सहित शिक्षा मंत्री को टैग किया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “विश्वास करें या न करें, टीआरई परिणामों की घोषणा में 43*38 = 1634 योग्यता सूची तैयार करना शामिल है। अभ्यर्थी धैर्य रखें और हमें अपना काम करने दें”

1BPSC TRE Result Announce: 16 अक्तूबर को जारी होगा परीक्षा परिणाम!

BPSC के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के 1.70 लाख रिक्त पदों पर बहाली के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को संभावित है। सभी श्रेणियों का रिजल्ट एक साथ आएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। और 16 अक्तूबर को रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।

हालांकि रिजल्ट का प्रकाशन शाम तक यानी 3 बजे से पहले पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर प्रकाशित की जाएगी। जिसका लिंक बिहार टीचर वेबसाइट के व्हाट्सऐप चैनल पर सबसे पहले देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें>>>

आज 15 से 21 अक्टूबर तक चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को विषयवार योगदान करने हेतु शेड्यूल जारी। देखें पूरी लिस्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *