Sarkaari Scheme: अगर आप भी पैसों को डबल (Money Double Scheme) करने की कोई नई स्कीम खोज रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम (Government Scheme) के बारे में बताएंगे, जिसमें आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे।
जी हां यह योजना की बात करें तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ओर से ऐसी सरकारी स्कीम चलाई जाती है, जिसमें आपको पैसा दोगुना करने का ऑप्शन मिलता है। आइए आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं
Sarkaari Scheme: जाने स्कीम का नाम और अवधी
इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र है, जिसमें आप अपने 1 लाख को 2 लाख और 5 लाख को 10 लाख आसानी से बना सकते हैं। यानी इस सरकारी स्कीम योजना में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे।
रपोट की मानें तो किसान विकास पत्र में निवेशकों को 6.9 फीसदी की दर से ब्याज की सुविधा दी जाती है। इस स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो आपकी राशि 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाएगी।
Sarkaari Scheme: 1000 से कर सकते हैं शुरुआत
अगर आप मिनिमम निवेश की बात करें तो आप इस स्कीम में 1,000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
आप इसे 100 रुपये के मल्टीपल में खरीद सकते हैं। इस स्कीम में आप 1,000, 2,000, 5,000, 10,000 और 50,000 रुपये तक सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं। आप ये सर्टिफिकेट केवल पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं।
अगर आप आज की तारीख में इस योजना में 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको इसमें 6.9 फीसदी की दर से सालाना कंपाउंड ब्याज का फायदा मिलता रहेगा। जिसके बाद 10 साल 4 महीने में आपकी जमाराशि दोगुना हो जाएगी।
Sarkaari Scheme: 10 साल से ज्यादा उठा सकते हैं इसका लाभ
इस स्कीम में निवेश की बात की जाए तो कोई भी वयस्क ये सर्टिफिकेट खरीद सकता है। इसके अलावा मैक्सिमम तीन वयस्क मिलकर एक ज्वॉइंट खाता में निवेश कर सकते हैं। 10 साल की उम्र से ज्यादा का नाबालिग ये सर्टिफिकेट खरीद सकता है।
इस खाते को खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना होता है। यहां पर आपको अपना पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। आप सिंगल या फिर ज्वॉइंट अपनी जरूरत के हिसाब से खाता खोल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें>>>
कर्मचारी-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर! दो किश्तों में मिलेगा एरियर! संशोधित वेतनमान का भी मिलेगा लाभ!