KK Pathak Order Letter: शिक्षा विभाग के लिए ड्रेस कोड जारी! वर्दी में ना आने वाले कर्मियों का भत्ता बंद!

KK Pathak Order Letter

KK Pathak Order Letter: शिक्षा विभाग में आदेशों का दौर जारी है लगातार आदेश पर आदेश आते ही जा रहे हैं इसी क्रम में बिहार शिक्षा परियोजना पटना द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मियों के ड्रेस कोड को लेकर एक पत्र जारी हुआ है।

जिसमें प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड में कार्यालय आना अनिवार्य है। ड्रेस कोड में कार्यालय न आने पर पूर्व से मिल रहे वर्दी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मियों के लिए सरकार हर साल ₹5000 प्रति व्यक्ति वर्दी भत्ता (सिलाई के साथ) देती है.

पुरुष और महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

कर्मी वर्दी रंग सेट
पुरुष 1. शर्टसफ़ेद2
2. पैंटनेवी ब्लू2
3. स्वेटर नेवी ब्लू2
4. जैकेट या कोटनेवी ब्लू2
महिला 1. ब्लाउजसफ़ेद2
2. साड़ीनेवी ब्लू2
3. स्वेटरनेवी ब्लू2
4. जैकेट या कोटनेवी ब्लू2

ड्रेस कोड को लेकर के के पाठक ने भी जारी किया था पत्र

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केके पाठक ने भी शिक्षकों के पोशाक को लेकर एक पत्र जारी किया था जिसमें पुरुष शिक्षकों को टी-शर्ट और जीन्स पहन कर विद्यालय आने से मना किया गया था।

साथ ही महिला शिक्षिका को भड़कीला पोशाक पहन कर विद्यालय आने से मना किया गया था। शिक्षकों को भारतीय संस्कृति के पोशाक पहनने और पुरुष शिक्षकों को दाढ़ी क्लीन शेव कर विद्यालय आने की सलाह दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी वृद्धि के साथ वेतन में 21,600 की बढ़ोतरी! चुनाव से पहले सरकार ने किया बड़ा काम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *