KK PATHAK NEWS: केके पाठक के काम पर लौटते ही, आदेश पत्रों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल केके पाठक ने शीतकालीन अवकाश को लेकर एक पत्र जारी किया है।
जिसमें उन्होंने दण्ड अधिकारी द्वारा जारी शीतलहर अवकाश पत्रों पर टिपण्णी करते हुए कहा, “धारा 144 के तहत शीतलहर अवकाश जारी करना अवैध है। यदि यह धारा लगेगी तो पूरे शहर या कस्बे पर लागू होनी चाहिए। इस धारा को लागू करने में एक समानता बहुत जरूरी है। बात–बात पर विद्यालय बंद करने की परंपरा पर रोक लगानी होगी।”
आपको बता दें कि इस समय राज्य भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 24 जनवरी तक शीतलहर में कोई सुधार होने की आशंका नहीं है। और कई जिलों में शीत दिवस घोषित कर दिया गया है।
आपको यह भी बता दें कि केके पाठक बीते 8 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए छुट्टी पर चले गए थे। बाद में उन्होंने 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक के लिए फिर से छुट्टी को बढ़ाया था, और फिर 16 जनवरी से 31 जनवरी तक ये सिलसिला ऐसे ही शुरू थी। फिर मुख्यमंत्री खुद केके पाठक को मानने गए तब केके पाठक ने फिर से 19 जनवरी को ज्वाइन किया।
इसे भी पढ़ें:
राज्य भर के DEO और DPO का बंद होगा वेतन! 25 जनवरी तक कार्य निष्पादन नहीं होने पर जाएगी नौकरी!