शिक्षक ख़बर

Bihar Teacher News: राज्य भर के DEO और DPO का बंद होगा वेतन! 25 जनवरी तक कार्य निष्पादन नहीं होने पर जाएगी नौकरी!

×

Bihar Teacher News: राज्य भर के DEO और DPO का बंद होगा वेतन! 25 जनवरी तक कार्य निष्पादन नहीं होने पर जाएगी नौकरी!

Share this article
Bihar Teacher News

बिहार शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रही है। लगातार लंबित कार्यों का निष्पादन जारी है, इसी बीच बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् निदेशक कार्तिकेय धनजी ने सभी जिलों के DEO और DPO को UDISE+ की वेबसाइट पर शिक्षकों और विद्यार्थियों से सम्बंधित प्रोग्रेशन रिपोर्ट अपडेट करने के आदेश दिए थे जिसे 14 जनवरी 2024 तक निष्पादित करना था।

लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही से इसे तय समय तक पूर्ण नहीं किया जा सका, फलस्वरूप विभाग ने सभी जिलों को 25 जनवरी तक समय देते हुए सभी जिलों के ACP/MIS I/s का वेतन बंद कर दिया है।

साथ ही निर्देश दिया है कि यदि 25 जनवरी तक यह कार्य शत प्रतिशत निष्पादित नहीं होता है तो, ऐसे में सभी DEO और DPO का भी वेतन बंद हो जायेगा।

जिलों में क्या है डाटा एंट्री की स्थिति?

आपको बता दें कि जहां वैशाली जिला 96% डाटा एंट्री के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं पश्चिम चंपारण 91% पेंडिंग डाटा के साथ आखिरी पायदान पर है।

इसे भी पढ़े:

Sakshamta Exam Update: सक्षमता परीक्षा की बड़ी अपडेट, विभाग ने BSEB पटना को दी जिम्मेदारी, देखें आदेश पत्र!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *