बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

MDM निदेशालय: मध्याह्न भोजन बनाने के लिए L.P.G. का ही होगा उपयोग! कई अन्य मामले में भी जारी हुआ दिशा-निर्देश!

×

MDM निदेशालय: मध्याह्न भोजन बनाने के लिए L.P.G. का ही होगा उपयोग! कई अन्य मामले में भी जारी हुआ दिशा-निर्देश!

Share this article
MDM निदेशालय

बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार मध्याह्न भोजन निदेशालय द्वारा विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए L.P.G. का उपयोग करने के संबंध में पत्र जारी किया गया।

MDM बनाने को लेकर विभाग गंभीर

विभाग द्वारा कहा गया है कि L.P.G. आधारित कुकिंग के संबंध में जिलों से विगत कई दिनों से लगातार V. C. के माध्यम से समीक्षा की जा रही है।

जिलों से प्राप्त L.P.G. आधारित आंकड़ा प्रतिदिन उत्तरोत्तर प्रगतिशील है। वर्तमान में विद्यालय शिक्षा समिति से संचालित लगभग 77 प्रतिशत विद्यालयों में मध्याहन भोजन L.P.G. से बनाया जा रहा है।

V.C. के माध्यम से LP.G. के संबंध में की जा रही समीक्षा के क्रम में जिलों के द्वारा कतिपय मार्गदर्शन की मांग की जा रही है जो निम्नवत् है:-

वर्तमान में कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति स्वयं सेवी संस्था के द्वारा किया जाना प्रारंभ किया गया है, अतः इन विद्यालयों में पूर्व में क्रय किये गये गैस सिलेन्डर का क्या किया जाय ?

कई विद्यालयों के द्वारा गैस सिलेन्डर क्रय करने के लिए दी गई राशि को जिला / मुख्यालय में वापस कर दिया गया था।

कई विद्यालयों में गैस सिलेन्डर चोरी हो गया है।

विद्यालओं से सम्बंधित गाइड लाइन

उपरोक्त के आलोक में सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि:-

(i) जिन विद्यालयों में स्वयं सेवी संस्था के केन्द्रीकृत रसोईघर से मध्याह्न भोजन का संचालन प्रारंभ किया गया है, ऐसे विद्यालयों में जहाँ गैस सिलेन्डर अनुपयोगी पड़ा हुआ है, उन विद्यालयों को निदेश दें कि जिस गैस एजेन्सी से विद्यालय के द्वारा सुरक्षा राशि मुक्त गैस सिलेन्डर लिया गया था, उस गैस एजेन्सी को सिलेन्डर वापस कर दिया जाय।

(ii) कतिपय जिलों के द्वारा L.P.G. मद में राशि की मांग की गई थी, उन जिलों को निदेशालय पत्रांक- 1932 दिनांक 02.09.2023 के द्वारा राशि उपलब्ध कराया गया है।

(iii) जिन विद्यालयों में गैस सिलेन्डर चोरी हो गया है. ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दें प्राथमिकी संख्या प्राप्त करने के उपरान्त पुनः L.P.G. क्रय करने के लिए मुख्यालय से राशि मांग कर विद्यालय को राशि उपलब्ध करायें।

LPG कनेक्शन का मुद्दा

पूर्व में HPCL के पत्रांक- पीएलआरओ/ बीके/ एलपीजी दिनांक- 10.08.2015, BPCL. के. पत्रांक Com/15-16/1 दिनांक 14.09.2015 एवं IOCL पत्रांक- PAT / LPG / School / GOVLTR दिनांक 20.08.2015 के द्वारा विद्यालयों में Security Free गैस कनेक्शन देने के लिए सहमति दी गई थी।

इस आलोक में सभी जिलों को निदेशालय ने पत्रों द्वारा संसूचित किया गया था। जिला स्तर पर गैस एजेन्सियों के द्वारा विद्यालयों को तत् समय सुरक्षा राशि मुक्त Non Domestic LPG कनेक्शन दिया गया था।

साथ ही साथ निदेश दिया गया है कि जिन विद्यालयों में नये L.P.G. कनेक्शन की आवश्यकता है, उन विद्यालयों में सुरक्षा राशि मुक्त LPG कनेक्शन पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में क्रय कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि मध्याह्न भोजन बनाने के लिए विद्यालय LPG का ही उपयोग करें एवं नियमित रिफिलिंग भी करायें।

विभाग द्वारा जारी पत्र,

इसे भी पढ़ें >>>

Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहना आवास योजना में हुआ बड़ा बदलाव! जल्दी करें यह काम!