अन्य

बिहार शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज समेत रसोइयों का वेतन भी हुआ ₹4,000! पत्र से बड़ा खुलासा!

×

बिहार शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज समेत रसोइयों का वेतन भी हुआ ₹4,000! पत्र से बड़ा खुलासा!

Share this article
Rasoiya Wetan Increase

बिहार में इन दिनों सरकारी कार्यों में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार की तरफ से खुशियों की लगातार सौगात मिल रही है। दरअसल शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के बाद अब रसोइया के पैसे दो गुना होने की बात सामने आ रही है।

और यह खबर बिहार शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से वायरल हो रही है। ऐसे में बिहार टीचर की टीम ने जब इस बात की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही था।

दरअसल यह खबर मध्य प्रदेश भोपाल की है जहाँ राज्य सरकार ने रसोइयों के वेतन में वृद्धि कर उन्हें बड़ा सौगत दिया है। पत्र में यह साफ़-साफ़ लिखा है कि “राज्य शाशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत कार्यरत रसोइयों को ₹2,000 रुपए प्रति माह के स्थान पर अब ₹4,000 प्रति माह के दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।”

पत्रांक 77/D-5 के अनुसार

  1. अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल की ओर सूचनार्थ |
  2. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल की ओर सूचनार्थ ।
  3. महालेखाकार, ग्वालियर, मध्यप्रदेश।
  4. सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर सूचनार्थ ।
  5. निज सचिव, अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ।
  6. आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र, पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ ।
  7. राज्य समन्वयक, प्रधाममंत्री पोषण शक्ति निर्माण की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
  8. संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यावास भवन भोपाल की ओर सूचनार्थ |
  9. संभागायुक्त (समस्त), मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

देखें पत्र

मध्य प्रदेश रसोइया

इसे भी पढ़ें>>>

कर्मचारियों के सितम्बर माह के वेतन में जुड़कर आएगा दुर्गापूजा का बोनस! जानें कितनी मिलेगी सैलरी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *