नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020 ) और उससे पहले उसके ड्राफ्ट के आने के बाद से ही देशभर में इसके खिलाफ प्रतिवाद हो रहे हैं। इस नीति और इसे जल्दबाजी में लागू करने के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों में हर एक शिक्षक संघों ने जगह-जगह कई आन्दोलन संगठित किया है।
इन आन्दोलनों को हर स्तर के लोगों से व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। इन आन्दोलनों को और अधिक गति व ताकत देने के लिए ऑल इंडिया सेव एडुकेशन कमिटी ने भी अपनी तरफ से महत्वपूर्ण विचारों को पेश किया है। पहले इसे तो पढ़ लिया जाए और अच्छी तरह समझ लिया जाए,
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020,
डाउनलोड करें Pdf
इसे भी पढ़ें >>>
त्यौहार के मौके पर सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! 1 नहीं 4 भत्तों का मिलेगा लाभ!