बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

BPSC अपडेट: काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों के लिए 10 दिनों का प्रशिक्षण! सभों को जारी हुआ दिशा-निर्देश!

×

BPSC अपडेट: काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों के लिए 10 दिनों का प्रशिक्षण! सभों को जारी हुआ दिशा-निर्देश!

Share this article
BPSC Update

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा संचालित विद्यालय अध्यापक परीक्षा में अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण संबंधी सूचना जारी कर दिया गया है। और साथ ही साथ हर किसी के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

BPSC अपडेट: सरकार ने जारी किया गाइड-लाइन

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या- 26/2023 के आलोक में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2023 आयोजित की गई थी। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा उक्त परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। तद्नुरूप सफल अभ्यर्थियों का आवंटित जिले में Counselling का कार्य विभाग द्वारा प्रकाशित समय सारणी के अनुरूप प्रारंभ हो चुका है।

काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों का Orientation / उन्मुखीकरण दिनांक 18-19 अक्टूबर 2023 से 01 नवम्बर 2023 तक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) सहित राज्य के सभी प्रशिक्षण संस्थानों (CTE, DIET, PTEC & BITE) में प्रारंभ किया जा रहा है।

प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देश

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिचित करेंगे कि काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों की सूची ससमय प्राचार्य, CTE DIET / PTEC / BITE को ससमय उपलब्ध हो जाए।

साथ ही संबंधित सफल अभ्यर्थियों को भी इसकी सूचना दे देंगे। यह भी निदेश देंगे कि यह पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण होगा। तद्नुरूप प्रशिक्षु तैयारी के साथ प्रशिक्षण संस्थान में एक दिन पूर्व योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।

विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र,

इसे भी पढ़ें >>>

त्यौहार के मौके पर सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! 1 नहीं 4 भत्तों का मिलेगा लाभ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *