7th Pay Commissionकेंद्रीय कर्मचारीशिक्षक ख़बरशिक्षक वेतन

7th Pay Commission: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो सकता है बड़ा उलटफेर! रिपोर्ट से बड़ा खुलासा! जल्दी देखें!

×

7th Pay Commission: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो सकता है बड़ा उलटफेर! रिपोर्ट से बड़ा खुलासा! जल्दी देखें!

Share this article
7th Pay Commission

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को हर साल त्यौहार के मौके पर सरकार के तरफ से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाता है। ख़ास कर दशहरा और दिवाली के समय कर्मचारियों की खुशियां दुगनी करने के लिए सरकार यह कदम उठाती है।

हालांकि महंगाई भत्ते को पाना कर्मचारियों का अधिकार होता है। फिर भी जब तक सरकार न चाहे महंगाई भत्ता पर मुहर नहीं लगाए, तब तक कर्मचारी इस लाभ से वंचित ही रहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ इस बात की पुष्टि की गई है की दशहरा से पहले कर्मचारियों को केंद्र सरकार के तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। सितम्बर के अंत में केंद्र सरकार की बैठक में इस बात पर मुहर लगेगी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) कितना फीसदी बढ़ेगा। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी भी बाकी है।

7th Pay Commission कितना बढ़ेगा DA?

महंगाई भत्ते में वृद्धि की बात करें तो पहली छमाही (जनवरी से जून) में केंद्र सरकार ने 4 फीसदी की वृद्धि कर DA 38 से 42 फीसदी कर दिया था। लेकिन बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर इस बात ने जोर पकड़ी हुई है कि कर्मचारियों को दूसरी छमाही में 3 फीसदी का इज़ाफ़ा हो सकता है। हालांकि AICPI आंकड़े कुछ और ही बयां कर रही है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है। जो कहती है के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक वृद्धि दिखेगी। हालांकि इसपर आखरी मुहर केंद्र सरकार ही लगाएगी।

एरियर का होगा भुगतान

अगर केंद्र सरकार दशहरा तक महंगाई भत्ता में वृद्धि करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी साथ में मिल जाएगा। दरअसल, इस साल अक्टूबर के अंत में विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है।

चूंकि नई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू होगी तो ऐसे में जुलाई, अगस्त और सितंबर का डीए बकाया होगा। पिछले पैटर्न को देखें तो केंद्र सरकार सभी बकाया डीए का भुगतान भी अक्टूबर की बढ़ी हुई सैलरी के साथ करती है।

मतलब यह है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर में जो बढ़ी हुई वेतन का लाभ मिलेगा। उसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया राशि भी शामिल होगा।

4 फीसदी DA बढ़ने पर कैलकुलेशन

महंगाई भत्ते (DA) का कैलकुलेशन के मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 29 हजार रुपये है और डीए में 4 फीसदी वृद्धि हो जाती 46 फीसदी है तो आपका डीए फाॅर्मूला  (46x 29,200)/100 होगा।

  • मूल वेतन 56,900 है तब,
  • 46×56,900/100
  • =26,174

इसे भी पढ़ें>>>

केके पाठक का रवैया कैसा होना चाहिए? क्या है उनके जीवन का सत्य? पढ़ें पूरी डिटेल्स!