बिहार शिक्षकों के साथ इन दिनों सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। बिहार सरकार नितीश कुमार ने 1 सप्ताह के भीतर ही लगातार दूसरी बैठक की! और 10 अहम् मुद्दों पर विचार किया। बिहार को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई अहम् फैसले लिए और उनपर मुहर भी लगाई।
लेकिन बिहार के शिक्षकों की जो मांग थी कि सरकार उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा देगी उसपर कोई बात चीत नहीं हुई। और कैबिनेट मीटिंग का विस्तार हो गया। जिससे शिक्षकों में कुछ पल के लिए निराशा देखा गया। हालांकि नितीश ने इस बात से इंकार भी नहीं किया है कि वह शिक्षकों कि मांग को ठुकरा रहे हैं।
अगली बैठक में शिक्षकों को मिलेगी राहत
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार 2024 में लोक सभा चुनाव की तैयारी में भी जुटे हुए हैं। उसके एक साल बाद 2025 में विधान सभा चुनाव भी होने वाले हैं। इस वजह से भी नितीश कुमार अपनी छवि को बचा कर रखना चाहते हैं।
शिक्षकों से किए हुए वादे को नितीश कुमार पूरा तो करेंगे ही लेकिन इसके लिए वह कितना वक़्त लेंगे ये अभी पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ है। हालांकि जुलाई 2023 में हुए घरना प्रदर्शन के दौरान नितीश ने ही सबसे पहले राज्यकर्मी के दर्जे को लेकर बयान दिया था।
शिक्षा मंत्री ने किया था खुलासा
आपको याद होगा बीते सप्ताह बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर राव ने यह ब्यान दिया था कि शिक्षकों को जल्द ही राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा।
जिससे शिक्षकों के ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात की जोर है के दशहरा के पहले शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा।
हालांकि 25 सितम्बर को सप्ताह में हुई बिहार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने शिक्षकों के राज्यकर्मी के दर्जे को लेकर कोई भी बयाना जारी नहीं किया है। जिससे शिक्षकों में थोड़ी सी मायूसी दिखी, लेकिन शिक्षक इस बात को भली भांति जानते हैं कि दुर्गा पूजा से पहले उनके मांग पर मुहर लग जाएगी।
अगली बैठक में लग सकती है राज्यकर्मी के दर्जे पर मुहर
बिहार में अक्टूबर के पहले सप्ताह के भीतर ही नितीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की तीसरी बैठक हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों की राज्यकर्मी के दर्जे की मांग पर मुहर लग सकती है।
अगर ऐसा हुआ तो नियोजित शिक्षकों को कितना लाभ होगा इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं। साथ ही राज्यकर्मी के दर्जे से सम्बंधित लेटस्ट जानकारी के लिए बिहार टीचर के व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें>>>
शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से क्या मिलेगा लाभ! जाने कितनी बढ़ेगी सैलरी!