शिक्षक ख़बर

BPSC Shikshak Bahali: 11 नवंबर से BPSC शिक्षकों को मिलेगा विद्यालय! दीपावली की छुट्टी रद्द की आशंका!

×

BPSC Shikshak Bahali: 11 नवंबर से BPSC शिक्षकों को मिलेगा विद्यालय! दीपावली की छुट्टी रद्द की आशंका!

Share this article
BPSC Shikshak Bahali

BPSC द्वारा बिहार में 1.10 लाख नए शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती 21 नवंबर तक किया जाना है। हालाँकि 11 नवंबर से दीपावली की छुटियाँ शुरू हो रही है तो ऐसे शिक्षकों के योगदान दिये जाने तक शिक्षा विभाग के सभी अफसरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द होने की आशंका जताई जा रही है।

के के पाठक ने दिए जल्द बहली के सख्त आदेश!

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा “जल्द से जल्द शिक्षकों को रैंडमाईजेशन प्रक्रिया के तहत विद्यालय आवंटित किया जाए जिससे शिक्षकों का स्कूल में योगदान की तिथि से ही वेतन प्रारंभ होना सुनिश्चित हो “

ग्रामीण क्षेत्रों में होगी बहाली

पत्र में यह भी कहा है कि शिक्षकों का पदस्थापन केवल ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में होगा। शहरी क्षेत्रों में फिलहाल किसी का पदस्थापन नहीं होगा।

साथ के.के. पाठक ने डीएम को निर्देश दिया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर लें कि 11 से 21 नवंबर के बीच कितने चरणों में आप शिक्षकों का योगदान करा सकते हैं।

इसकी समय सारिणी बना लें। स्कूल में योगदान कराने के लिए यह आवश्यक है कि प्रधानाध्यापक उस समय उपस्थित रहें, क्योंकि योगदान उन्हीं के समक्ष होना है।

दिसंबर माह से मिलेगा वेतन

प्रधानाध्यापक ही योगदान प्रपत्र जिला शिक्षा कार्यालय में समर्पित कर योगदान स्वीकृत कराएंगे। उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी निर्देश है कि जिन शिक्षकों का योगदान नवंबर में हो जाता है, उन्हें एक दिसंबर को वेतन भुगतान की तैयारी पूरी कर लें।

साथ ही शिक्षकों का स्कूलों में पदस्थापन 21 नवंबर तक करा लें, ताकि छठ के बाद स्कूल खुलते ही अध्यापन शुरू हो जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारी उसी प्रकार अभियान मोड में काम करेंगे, जिस प्रकार दो नवंबर से पहले औपबंधिक नियुक्तिपत्र निर्गत करने को किया था।

देखें पत्र

इसे भी पढ़ें:

BPSC शिक्षक बहाली में लगा गड़बड़ी का आरोप! मांझी और चिराग ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप! जांच की हो रही है मांग!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *