DA Hike 2024: राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के एलान से कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें साल 2023 में ही केरल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि हुई थी। अब साल 2024 में केरल कर्मचारियों को वहां की सरकार ने महंगाई भत्ता वृद्धि का लाभ दिया है।
रिपोर्ट्स की माने तो अप्रैल महीना से उन्हें इस महंगाई भत्ता वृद्धि का लाभ मिलेगा। केएन बालगोपाल ने इसकी घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद कर्मचारियों के भत्ते में उछाल देखने को मिलने वाला है।
DA Hike 2024: बजट सत्र में घोषणा
आपको बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया है इस बजट को वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने सार्वजनिक किया है। जिसमें कर्मचारियों सहित पेंशनधारकों को इसका बड़ा लाभ मिला है।
वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री बालगोपाल ने कहा कि “राज्य सरकार की भविष्य में कर्मचारियों के लिए एक गारंटीड पेंशन स्कीम (Guaranteed Pension Scheme) भी लाने की तैयारी हो रही है, साथ ही वर्तमान में चल रहे पेंशन सिस्टम का रिव्यु भी किया जाएगा।”
यह होता है महंगाई भत्ता
- देश में बढ़ती महंगाई में सरकारी कर्मचारियों के जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिया जाने वाला अलाउंस, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) कहलाता है। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी दिया जाता है।
- इसका कैल्कुलेशन मौजूदा महंगाई दर के मुताबिक, हर 6 महीने पर किया जाता है। हालांकि, महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हो सकता है।
इसे भी पढ़ें>>>
नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर करेंगे महाआंदोलन! शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती।