7th Pay CommissionDearness Allowance

DA Hike: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को दी मंजूरी! पत्र जारी

×

DA Hike: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को दी मंजूरी! पत्र जारी

Share this article
DA Hike: Union Cabinet approves release of additional installment of Dearness Allowance and Dearness Relief! letter issued

DA Hike: केंद्र कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। आज नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्री मंडल की बैठक हुई जिसमें 4 फीसदी महंगाई भत्ता वृद्धि को मंजूरी मिल गई। इसके बाद कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है।

सरकार ने जारी की सूचना

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों को 01 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है।

जो मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन/पेंशन की 42 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 4 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। यह बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,857 करोड़ रुपये होगा। इससे केन्‍द्र सरकार के करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

योगी आदित्य नाथ ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्य नाथ ने लिखा “

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत की दर में 04 फीसदी की वृद्धि का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दीपावली सहित अन्य पर्वों के पूर्व आज लाखों कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को इस उपहार हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

इसे भी पढ़े>>>

विशिष्ट शिक्षक नियमावली संशोधन के लिए शिक्षकों ने भेजा ईमेल! बिना परीक्षा के ही विशिष्ट शिक्षक की हो रही है मांग!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *