7th Pay CommissionDearness Allowanceकेंद्रीय कर्मचारी

DA Hike 2023: दिवाली में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा सरकार से बड़ा तोहफा! 4 फीसदी DA समेत मिलेगा यह लाभ!

×

DA Hike 2023: दिवाली में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा सरकार से बड़ा तोहफा! 4 फीसदी DA समेत मिलेगा यह लाभ!

Share this article
DA Hike 2023

DA Hike 2023: हर साल केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार के तरफ से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाता है। इसलिए यह माना जा रहा है की इस साल भी दिवाली के मौके पर सरकार के तरफ से कार्यरत कर्मचारियों सहित पेंशनरों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है।

आपको बता दें की केंद्र सरकार छमाही के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान कभी भी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो जनवरी से जून के AICPI Index के आंकडों को देखते हुए सरकार महंगाई भत्ता (DA/DR) में 4% की वृद्धि का ऐलान कर सकती है।

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय!

दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है। आपको मालूम होगा की महंगाई भत्ता AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है।

जनवरी से जुलाई 2023 तक के आंकड़े आ चुके है, ऐसे में महंगाई भत्ता का स्कोर 45 फीसदी से ज्यादा रहा है, जिसके चलते महंगाई भत्ता (DA) में 4% की वृद्धि होना तय माना जा रहा है, हालांकि अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है।

आपको बता से कि वर्तमान में 42 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। जो 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 46% होने का अनुमान है। इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 3 महीने का एरियर भी कर्मचारियों को एक साथ दिया जाएगा, वही भत्तों में भी भारी वृद्धि देखने को मिलेगी।

DA Hike 2023: वित्त विभाग लेगी अहम् फैसला

ऐसा माना जा रहा है कि इसी सप्ताह में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। और इसी बैठक में वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लग्न तय माना जा रहा है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया की बात करें तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ते ने काफी जोर पकड़ा हुआ है।

कैबिनेट की मुहर लगते ही लगभग 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा लाभ मिलेगा। और सरकार की तरफ से बढ़ी हुई महंगाई भत्ता कर्मचरियों के लिए त्यौहार के मौके पर यह बड़ा सौगात होगा।

महंगाई भत्ता वृद्धि से कितना होगा लाभ! जानें फार्मूला

  • केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता इस आधार पर कैलकुलेट होता है- {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100)
  • सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला थोड़ा अलग है।
    {3 महीनों का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत ( बेस ईयर-2001=100-126.33/126.33}X100}
  • दूसरे शब्दों में कहें तो डीए का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट औरमूल वेतन में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है।
  • उदाहरण के तौर पर यदि आपकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है और डीए 46 फीसदी है तो आपका डीए फाॅर्मूला (46 x 29200) / 100 होगा। इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है।

इसे भी पढ़ें>>>

OLD PENSION SCHEME: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राज्य भर में होगा ताला बंदी! कोर्ट के फैसले को नहीं मान रही है राज्य सरकार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *