शिक्षक ख़बर

e-Shikshakosh: ई-शिक्षाकोष पर रजिस्टर नहीं करने पर इन शिक्षकों की बंद होगी सैलरी! देखें पूरी लिस्ट!

×

e-Shikshakosh: ई-शिक्षाकोष पर रजिस्टर नहीं करने पर इन शिक्षकों की बंद होगी सैलरी! देखें पूरी लिस्ट!

Share this article
e-Shikshakosh

e-Shikshakosh: बिहार सरकार आज-कल शिक्षा विभाग को लेकर काफी संवेदनशील है। संवेदनशीलता की हद इससे समझा जा सकता है कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को जबरन e-Shikshakosh पर रजिस्टर करने और उसका उपयोग करने के लिए कई तरह के लेटर और आदेश जारी किए जा रहे हैं।

e-Shikshakosh पर रजिस्टर नहीं करने पर होगी कारवाही!

इसी क्रम शिक्षा विभाग का एक लेटर 28 सितंबर को जारी हुआ जिसमें यह साफ लिखा हुआ था कि 30 सितंबर तक जिन शिक्षकों ने e-Shikshakosh पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है।

उनकी सैलरी काटी जाएगी और इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण माँगा जायेगा। बात दरअसल यह है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर काफी जागरुक है।

शिक्षकों की उपस्थिति की प्रतिशता को बढ़ाने के लिए वह लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। फिजिकल निरीक्षण से अब विभाग डिजिटल निरिक्षण का रुख कर रहे हैं।

इसके लिए विभाग ने e-Shikshakosh नामक एक ऐप्प लॉन्च किया है जिसमें उपस्थिति से लेकर हर तरह के अवकाश तथा बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम रिपोर्ट पर नजर रखी जा सकती है।

e-Shikshakosh पोर्टल पर शिक्षक अब प्रशिक्षण भी प्राप्त कर पाएंगे शिक्षा विभाग को जब भी प्रशिक्षण का आयोजन करना होगा तो वह e-Shikshakosh पोर्टल के जरिए इसे बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।

30 सितम्बर तक मिला था समय

इस पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि विभाग ने 30 सितम्बर रखी थी साथ ही चेतावनी देते हुए सरकार ने e-Shikshakosh पर रजिस्टर नहीं करने पर वेतन रोकने कभी बात की थी।

देखें शिक्षकों का लिस्ट

इसी क्रम में अररिया जिले से शिक्षकों का एक लिस्ट जारी हुआ है। लिस्ट में ऐसे शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने 30 सितंबर तक e-Shikshakosh पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

साथ ही ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने से संबंधित पत्र भी जल्द ही जारी हो सकता है। तो ऐसे में शिक्षकों से हमारा आग्रह है कि सावधान रहें और सतर्क रहें साथ ही जल्द से जल्द ही e-Shikshakosh पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले रजिस्ट्रेशन करने के सभी तरीके नीचे दिए पोस्ट से पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

OPS 2023: पुरानी पेंशन योजना का किन-किन पार्टियों ने किया समर्थन? और जानें किस राज्य में लागू होगी पुरानी पेंशन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *