बिहार राज्य शिक्षा से सम्बंधित पत्र/सूचनाबिहार शिक्षकशिक्षक ख़बर

औचक निरीक्षण: अधिकारियों को आवंटित हुआ जिला लिस्ट! सप्ताह के किसी भी कार्य दिवस को निरीक्षण अनिवार्य!

×

औचक निरीक्षण: अधिकारियों को आवंटित हुआ जिला लिस्ट! सप्ताह के किसी भी कार्य दिवस को निरीक्षण अनिवार्य!

Share this article
अवचक निरीक्षण

देखा जा रहा है कि इस समय बिहार सरकार ने अपना पूरा फोकस शिक्षा पर केंद्रित किया हुआ है। ताकि शिक्षा में सुधार के साथ-साथ इसे गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके। देश प्रदेश समेत हर किसी के भविष्य को सुरक्षित रोशन और शानदार बनाने की कल्पना की जा सके।

इसी के मद्दे नज़र सरकारी अफसरों और उच्च अधिकारीयों को जिलावार बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए अधिकारिक तौर पर सूचीबद्ध पत्र भी जारी कर दिया गयाहै।

शिक्षा विभाग अन्तर्गत मुख्यालय में पदस्थापित भा०प्र० से०, बि०प्र०से०, बि०शि०से० एवं बि०वि०से० के पदाधिकारियों को इस सप्ताह में महाविद्यालयों/ विद्यालयों के निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निदेशानुसार संलग्न विवरणी के अनुसार जिला आवंटित किया गया है।

पदाधिकारियों के लिए दिशा- निर्देश

निदेशानुसार सभी पदाधिकारी इस सप्ताह के किसी भी कार्य दिवस को महाविद्यालयों/ विद्यालयों का निरीक्षण कर निदेशक (प्रशासन) – सह – अपर सचिव को निरीक्षण प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ सॉफ्ट कॉपी सहित उपलब्ध कराएंगे।

श्रीमती प्रिया राजपाल, आई०टी० मैनेजर एवं श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रोग्रामर निरीक्षण प्रतिवेदन की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करेगें। निरीक्षण प्रतिवेदनों का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिनांक 23.09.2023 को अपर मुख्य सचिव के समक्ष किया जायेगा।

जिन पदाधिकारियों को विभागीय स्तर से वाहन उपलब्ध नहीं है, वे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् को वाहन उपलब्ध कराने हेतु अधियाचना भेजेगें तथा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।

विभाग द्वारा जारी पत्र,

पदाधिकारियों की जिलावार पूरी लिस्ट,

इसे भी पढ़ें >>>

Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहना आवास योजना में हुआ बड़ा बदलाव! जल्दी करें यह काम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *