KK Pathak: बिहार के स्कूलों की शिक्षा को उच्चतम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक और अहम कदम देखने को मिला है।
इस बड़े कदम से बिहार के स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता पहले से और भी बेहतर हो जाएगी। चूंकि यह फैसला बिहार के लगभग सभी जिलों के स्कूलों के लिए है।
इसके लिए बिहार सरकार नीतीश कुमार की तरफ से बिहार के स्कूलों के लिए 200 करोड़ रुपए भी आवंटित किए गए है। आपको बता दें कि यह 200 करोड़ रुपए का आवंटन बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने हेतु बेंच को बढ़ाने के लिए किया गया है।
बेंच बढ़ाने का कार्य शुरू
रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार में कई ऐसे स्कूल हैं जहां पर आज भी दरी बिछाकर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। ऐसे स्कूलों में सबसे ज्यादा प्राथमिक विद्यालय शामिल है।
स्कूलों की इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) ने यह कदम उठाया है।
प्रत्येक स्कूलों में बेंच देने का कार्य विभाग को सौंपा गया है। इसके लिए जूनियर इंजीनियर की तैनाती भी की गई है। आपको बता दें कि प्रत्येक स्कूलों में जूनियर इंजीनियर और प्रधानाध्यापक द्वारा रिपोर्ट के बाद ही वहां के स्कूलों में बेंच की संख्या बढ़ाई जाएगी।
KK Pathak: प्रत्येक स्कूलों को मिलेंगे इतने बेंच!
बिहार शिक्षा विभाग की सूत्रों की मानें तो अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने यह कहा है कि बिहार के प्रत्येक स्कूलों में लगभग 100 बेंच दिए जाएंगे।
हालांकि इस बारे में जूनियर इंजीनियर के तरफ से सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो पाएगा के किस स्कूल में कितने बेंच दिए जाने हैं।
पुराने बेंचों और नए बेंचों का अलग-अलग हिसाब रखा जाएगा। इसके लिए पुराने बेंचों की सूची अलग से बनेगी जब कि नए बेंचों की सूची अलग से बनाई जाएगी।
हालांकि पुराने बैंचों का कोई हिसाब किताब नहीं रखा गया है इस वजह से शिक्षा विभाग को काफी परेशानी हो रही है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग इसे पूरी तरह से सुधार करने में लगी हुई है।
इसे भी पढ़ें>>>