Niyojit Shikshak Bihar: बिहार में नियोजित शिक्षकों को अब हर हाल में विभागीय परीक्षा देना ही होगा। बिना परीक्षा के उन्हें राज्य्कर्मि का दर्जा नहीं मिलेगा। इसके बारे में बिहार के राज्यपाल ने आज साफ़ साफ़ शब्दों में खुलासा कर दिया है।
बिहार शिक्षकों द्वारा महीनों से इस बात के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए। इसके लिए बिहार के नियोजित शिक्षकों ने बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन भी किया है।
परीक्षा अनिवार्य
नियोजित शिक्षकों हो हर हाल में परीक्षा देना होगा इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार सरकार द्वारा पहले ही सूचना जारी कर दि गई थी। जिसमें शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए उन्हें विभागीय परीक्षा से गुजरना होगा, शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
सोचना के अनुसार वैसे शिक्षक जो 3 बार में विभागीय परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें राज्य्कर्मि का दर्जा मिलेगा। और जो 3 बार में भी परीक्षा पास नहीं करते हैं उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।
Niyojit Shikshak Bihar: शिक्षकों में आक्रोश
आपको बता दें की विभागीय सूचना के बाद शिक्षकों में इस का गुस्सा था कि उन्हें बिना परीक्षा के राज्य कर्मी का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है? सरकार के इस फैसले का शिक्षकों ने जम कर विरोध करना शुरू कर दिया।
आज बिहार के राज्यपाल द्वारा दिए गए ब्यान के बाद शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है। अब माना जा रहा है की नियोजित शिक्षक विधान सभा का घेराव करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें>>>
सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक! केके पाठक और बिहार के मुख्यमंत्री के नाम से लगाए मुर्दाबाद के नारे!