बिहार शिक्षकशिक्षक ख़बरशिक्षक वेतन

वेतन अपडेट: सरकार ने शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु जारी किया आवंटन! कैबिनेट ने दी हरी झंडी! जानें पूरा विस्तार से!

×

वेतन अपडेट: सरकार ने शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु जारी किया आवंटन! कैबिनेट ने दी हरी झंडी! जानें पूरा विस्तार से!

Share this article

सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के सितम्बर माह के वेतन भुगतान करने के लिए आवंटन जारी कर दिया है। त्योहारों को देखते हुए सरकार ने शिक्षकों के लिए ख़ुशी का माहौल बनाने में अहम योगदान और भूमिका अदा किया है।

किस मद में जारी हुआ कितना आवंटन

वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम अन्तर्गत केन्द्रांश मद में प्रथम किस्त की राशि के रूप में प्राप्त 7.87.07,83,000/- ( सात अरब सतासी करोड़ सात लाख तीरासी हजार रूपये) एवं इसके विरुद्ध राज्यांश की राशि 5,24,71,88,870/- (पाँच अरब चौबीस करोड़ एकहत्तर लाख उट्ठासी हजार छः सौ सत्तर रूपये) की अर्थात कुल 13,11,79,71,670 /- (तेरह अरब ग्यारह करोड़ उन्यासी लाख इकहत्तर हजार छः सौ सत्तर रू०) मात्र की स्वीकृति एवं विमुक्ति के संबंध में पत्र जारी किया गया है।

क्या है उद्देश्य

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक सर्व शिक्षा अभियान (SSA) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) एवं शिक्षक शिक्षा (T) योजनाओं के एकीकृत कर Pre-School से कक्षा XII तक के लिए एक नयी योजना “समग्र शिक्षा अभियान” संचालित किया गया है। जिसका उद्देश्य RTE Act 2009 के अनिवार्य प्रावधानों का कार्यान्वयन किया जाना हैं।

बजट को मिली मंजूरी

वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के Project Approval Board (PAB) की बैठक दिनांक 21.04.2023 को सम्पन्न हुई।

प्राप्त कार्यवाही के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा अभियान के लिए कुल ₹1022811.79 लाख (एक खरब दो अरब अट्ठाईस करोड़ ग्यारह लाख उनासी हजार) रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

(PAB) की कार्यवाही की कंडिका 6 में अंकित किया गया है कि वर्ष 2023-24 में भारत सरकार के द्वारा वास्तविक रूप से कुल ₹499123.47 लाख ( उनचास अरब इक्यानबे करोड़ तेईस लाख सैंतालीस हजार ) रूपये विमुक्त किया जाएगा।

जिसमें से ₹447805.65 लाख (चौवालीस अरब अठहतर करोड़ पाँच लाख पैसठ हजार) रूपये प्रारंभिक शिक्षा के लिए केन्द्रांश के रूप में निर्धारित है।

पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुरे पत्र का ध्यानपूर्वक अध्यन करें।

विभाग द्वारा जारी पत्र,

इसे भी पढ़ें >>>

7th Pay Commission: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो सकता है बड़ा उलटफेर! रिपोर्ट से बड़ा खुलासा! जल्दी देखें!