शिक्षक नियोजन

Teacher Counseling: विभाग द्वारा दिए गए समय पर होगा काउन्सलिंग! अभ्यर्थियों के लिए जारी हुआ अलग-अलग तिथि!

×

Teacher Counseling: विभाग द्वारा दिए गए समय पर होगा काउन्सलिंग! अभ्यर्थियों के लिए जारी हुआ अलग-अलग तिथि!

Share this article
Teacher Counselling

Teacher Counseling: बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों शिक्षकों की काउन्सलिंग करने में वयस्त है। 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए काउन्सलिंग की तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। जिसके लिए पास हुए अभ्यर्थी की काउन्सलिंग 20 अक्टूबर से होना है। इसके लिए विभाग ने पत्र जारी किया है।

Teacher Counseling: साढ़े 9 बजे शुरू होगी काउन्सलिंग

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-26/2023 के आलोक में विद्यालय अध्यापक (कक्षा 1 से 5) का परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। सफल अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि इन कक्षाओं के सभी की काऊन्सलिंग संबंधित जिलों में दिनांक- 20.10.2023 से सुबह 09.30 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी और कई चरणों में चलेगी।

अनावश्यक केंद्रों पर भीड़ न हो!

सफल अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि शिक्षा विभाग की विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/educationbihar पर अपना क्रमांक (रॉल नम्बर) देख लें कि उनकी काऊन्सलिंग किस चरण में है और तय तिथि को ही काऊन्सलिंग हेतु उपस्थित हों। ताकि काऊन्सलिंग केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो।

देखें पत्र

इसे भी पढ़ें>>>

1 to 5 के शिक्षकों का हुआ परिणाम जारी! जानें कितने हुए कहाँ से पास! देखें पूरी लिस्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *