बिहार के लगभग तीन लाख राज्यकर्मी शिक्षकों को बिहार सरकार नितीश कुमार ने समय से पहले अक्टूबर की सैलरी देना शुरू कर दिया है। त्यौहार से पहले दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के चलते बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत तीन लाख से अधिक शिक्षकों को अक्टूबर के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने एक हजार तीन सो चौदह करोड़ 1314 करोड़ रुपए जारी किया है। साथ ही इस राशि का जल्द भुगतान करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया है।
October 2023 Salary: समय से पहले मिला वेतन
आपको बता दें कि वित्त विभाग ने पिछले दिनों अधिसूचना जारी कर कहा था कि, राज्य के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को अक्टूबर माह का वेतन त्यौहार यानी दशहरा से पहले दिया जाएगा।
बिहार सरकार ने त्योहार को देखते हुए समय से पहले राज्यकर्मियों के खाते में सैलरी देने का फैसला लिया है।हालांकि वेतन महीना खत्म होने पर आती है।
शिक्षा विभाग ने दिए कड़े निर्देश
शिक्षा विभाग ने इस बार के वेतन के साथसाथ कड़े निर्देश भी जारी किए हैं। विभाग ने आदेश में कहा है कि इस राशि को किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जाना चाहिए। भुगतान राशि में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सारी जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर होगी।
इसे भी पढ़ें>>>
विभाग द्वारा दिए गए समय पर होगा काउन्सलिंग! अभ्यर्थियों के लिए जारी हुआ अलग-अलग तिथि!