KK Pathak Resign News: आज केके पाठक का नाम और काम बिहार वासियों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है। यदि शिक्षकों का एक बड़ा गुट केके पाठक को तानाशाह से सम्बोधित करता है, तो वहीं बिहार वासी उन्हें मसीहा भी कहता है।
केके पाठक के इस्तीफे के बाद सब के मन में बस एक ही सवाल है “आखिर क्यों छोड़ गया केके पाठक?” हालांकि इसका जवाब उतना भी सीधा नहीं है जितना आपलोगों ने सुन रखा है।
यहाँ से शुरू हुई केके पाठक के इस्तीफे की कहानी
दरअसल ये बवाल केके पाठक के छुट्टी पर जाने से शुरू हुआ है। दरअसल केके पाठक 8 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर हैं। जिसका लिखित प्रतिवेदन केके पाठक ने विभाग को 8 जनवरी को ही सौंप दिया था, लेकिन फिर उन्हें 9 जनवरी को विभाग बुलाया गया और उनसे त्यागपत्र माँगा गया।
दरअसल उनकी गैर मौजूदगी में बैद्यनाथ जी को अपर मुख्य सचिव का सम्पूर्ण कार्यभार सौंप दिया गया था और केके पाठक की लम्बी छुट्टी के कारण नियमानुसार अनुसूची संख्या 53, फॉर्म संख्या 202 भर कर उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा।
छुट्टी से वापस आने पर क्या करेंगे केके पाठक?
अब यदि छुट्टी खत्म होने के बाद केके पाठक फिर से विभाग आएंगे तो, उन्हें दुबारा से ज्वाइन करना पड़ेगा, तभी उन्हें फिरसे अपर मुख्य सचिव पद का सम्पूर्ण कार्यभार मिलगा।
लेकिन देखने वाले बात यह होगी कि केके पाठक छुट्टी से वापस आने पर शिक्षा विभाग में योदान देंगे या फिर सरकार उन्हें कोई और विभाग में भेजेगी। यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
शिक्षा विभाग के ऐसे ही ताज़ा तरीन ख़बरों लिए हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद!
इसे भी पढ़े:
केके पाठक ने दिया इस्तीफा! शिक्षा विभाग में गहमा-गहमी जारी! जानें क्या है कारण?