शिक्षक ख़बर

Bihar Madrasa Board: बिहार में मदरसा बोर्ड ने जारी किया फौकानिया और मौलवी इम्तिहान का शेड्यूल! जान लें इस बार की परीक्षा में क्या है नया?

×

Bihar Madrasa Board: बिहार में मदरसा बोर्ड ने जारी किया फौकानिया और मौलवी इम्तिहान का शेड्यूल! जान लें इस बार की परीक्षा में क्या है नया?

Share this article

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने फौकानिया और मौलवी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा 22 जनवरी 2024 से शुरू होकर 27 जनवरी 2024 तक चलेगा।

परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी पहली पाली 8:45 AM पर शुरू होकर 12:00 PM बजे तक चलेगा वहीं दूसरी पाली 1:45 PM से शुरू होकर 5:00 PM तक चलेगा।

मदरसा बोर्ड ने जारी किया परीक्षा से सम्बंधित निर्देश

आपको बता दें कि बिहार मदरसा बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित कुछ निर्देश भी प्रेषित किए हैं जो निम्न है।

  1. वर्ग फौकानिया के सभी विषय एक समान हैं, ऐच्छिक विषय नहीं है।
  2. मौलवी स्तर की परीक्षा में पहली बार मौलवी आर्टस, साइंस, कॉमर्स और इसलामियात पर आधारित चार संकाय है।
  3. मौलवी आर्टस में पाँच ऐच्छिक विषय है जिस में से किसी तीन विषय की परीक्षा एक परीक्षार्थी देंगे जो कुल-300 अंक अर्थात-100-100 अंक पर आधारित होंगे।
  4. कुल पाँच ऐच्छिक विषय की परीक्षा पाँच दिन में लिए जाएँगे। जिन परीक्षार्थियों ने जो ऐच्छिक विषय का विकल्प लिया है उसकी परीक्षा जिस दिन है उसी दिन अपने विषय की परीक्षा देंगे।
  5. हिन्दी/अंग्रेजी और फारसी भाषा में से किसी एक चयनित भाषा में परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षार्थियों को परीक्षा देना होगा। लेकिन तीनों भाषा की परीक्षा एक साथ होंगी और परीक्षार्थी चुने गए विकल्प के अनुसार परीक्षा देंगे।
  6. मौलवी साइंस में केवल एक जीव विज्ञान या गणित (Biology/ Math) दोनो परीक्षा एक साथ होंगे। परीक्षार्थी चयनित विषय के अनुसार परीक्षा देंगे।
  7. इसी प्रकार मौवली कॉर्मस में भी एक वैकल्पिक विषय है अर्थशास्त्र या इण्टरप्रीन्योरशिप लेकिन मौलवी इसलामियात में भाषा के चयन के अतिरिक्त सभी विषय भिन्न है, अर्थात भाषा के अतिरिक्त सभी अलग विषय है।
  8. वर्ग फौकानिया में केवल विज्ञान विषय में प्रैक्टिकल (80+20) अंक के होंगे।
  9. मौलवी की प्रैक्टिकल परीक्षा में मौलवी ऑटर्स में गृह विज्ञान (केवल छात्रा के लिए) (70+30) मौलवी साइंस में प्रैक्टिकल भौतिक शास्त्र (70+30) रसायन शास्त्र (70+30) एवं जीव विज्ञान (70+30) अंक के होंगे।

बोर्ड द्वार कुछ आवश्यक निर्देश

फौकानिया और मौलवी परीक्षा 2024 की पहली पाली की परीक्षा 08:45 बजे सूबह से प्रारंभ होकर 12:00 बजे दिन तक और दूसरी पाली 01:45 से 05:00 बजे शाम तक चलेगा। प्रारंभ के 15 मिनट अतिरिक्त समय में परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का अध्ययन करेंगे और प्रश्न को समझने में प्रयोग करेंगे।

इसे भी पढ़ें:

विद्यालय में 4 बजे होगी अब शिक्षकों की छुट्टी! आयुक्त ने जारी किया आदेश!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *