अन्य

Electricity Bill: घर बैठे कैसे कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान? यहाँ से आपको मिल सकता है 50% तक की छूट

×

Electricity Bill: घर बैठे कैसे कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान? यहाँ से आपको मिल सकता है 50% तक की छूट

Share this article

अब आप घर बैठे बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं आपको घर बैठे बिजली बिल भरने से 50 फीसदी तक की छूट भी मिल सकती है। बिजली बिल जमा कैसे करें इस बारे मे बहुत से लोग अनजाने होते है, जिसको लेकर आए दिन बिजली दफ्तरो मे भीड लगी रहती है। और आम जनता को समस्या का सामना करना पडता है।

ऐसे मे आप चाहे जिस किसी भी राज्यो के रहने वाले हों। इस प्रक्रिया के तहत आप घर बैठे मोबाइल से अपना बिजली बिल जमा कर सकते है, आपको कही आफिस या बिजली विभाग मे चक्कर काटने की जरुरत नही पड़ेगी। और आसानी से समझे कैसे आप अपना बिल जमा कर सकते है।

इन सभी एप के जरिये करना होगा भुगतान

अगर आपके पास PhonePe GooglePe Paytm DebitCard और CreditCard जैसी चीज़ें उपलभ्द है तो आप घर बैठे बिजली बिल को आसानी से पेय कर सकते हैं। इसके लिए ये सभी कम्पनी पहली बार इसे इस्तेमाल करने पर 50% तक छूट देती है।

उदाहरण के तौर पर अगर आपके ऊपर 4000 बिजली बिल राशि बकाया है और आप इनमें से किसी एप के जरिये पहली बार भुगतान कर रहे हैं, तो आपको 2000 रुपए कैशबैक के तौर पर आपक खाते में वापस कर दिया जाएगा।

बिजली बिल आधिकारिक वेबसाइट भी कर सकते हैं जमा

उपबल्ध समय मे ज्यादातर यूजर्स के पास Phone Pay, Google Pay, Paytm जैसे एप होगे आपको इन्ही की मदद से अपना बिजली बिल जमा करना होगा। और आप अपने बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट की मदद से भी अपना बिल जमा कर सकते है। राज्य में लागु इस योजना के तहत राज्य के अभी लोगो और किसानों को इसका फयदा दिया जाएगा। (किसी किसी राज्य में छूट मिलने की सम्भावना काम है)

इसे भी पढ़ें>>

कर्मचारियों के साथ पेंशनधारियों को सरकार देगी बड़ा तोहफा, वित्तीय सलाहकार ने प्रधानमंत्री को भेजा प्रस्ताव पत्र!