DA News: कर्मचारियों के DA में हुआ 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा। सालाना 26,880 रुपए तक बढ़ कर आएगी सैलरी!

da news

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इज़ाफ़ा कर दिया गया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसद की जगह 46 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार इसकी घोषणा एक पत्र से कर दी है। देश भर के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों में ख़ुशी की लहर छा गई है।

सरकार ने आने वाले दुर्गा पूजा से पहले यह कदम उठा कर कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है।

कैसे बढ़ा महंगाई भत्ता ?

दरअसल लगातार महंगाई बढ़ने से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) में पिछले कुछ महीने के मुकाबले 3.3 अंक की बढ़त दर्ज की गयी है जिससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना तय था। और अब सरकार ने इसकी घोषणा भी कर दी है।

आपको बता दें कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से ही तय होता है और इसकी समीक्षा साल भर में दो बार (जनवरी और जुलाई) की जाती है।

कितनी आएगी सैलरी ?

आइए जानते हैं 46 DA होने से कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी ?

यदि वर्त्तमान में क‍िसी कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपए।
तो ऐसे कर्मचारी को 42 फीसदी महंगाई भत्ता के हिसाब से 23,520 रुपये का डीए मिल रहा होगा।
अब उन कर्मचारियों को 4 DA बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 25,760 ‬रुपये मिलेगा।
इस तरह हर महीने उनके वेतन में 2,240 रुपये का इजाफा होगा.
ऐसे में यद‍ि क‍िसी कर्मचारी को वर्त्तमान में 56,000 मूल वेतन दिया जा रहा है तो उसे सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा। इसी के अनुसार पेंशनर्स को भी फायदा होगा।

DA बढ़ोतरी से सम्बंधित सभी जानकारी और पत्र, श्रम और रोजगार मंत्रायल भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं https://labourbureau.gov.in/

इसे भी पढ़ें:-

OPS 2023: पुरानी पेंशन योजना का किन-किन पार्टियों ने किया समर्थन? और जानें किस राज्य में लागू होगी पुरानी पेंशन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *