KK Pathak News: केके पाठक ने पूर्णतः शिक्षा विभाग से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। और उनके बदले संदीप पौंडरीक को शिक्षा विभाग का नया ACS बनाया गया है। संदीप पौंडरीक पूर्व से उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं, और अब उन्हें शिक्षा विभाग के भी अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दे दी गयी है।
केके पाठक पहले 14 जनवरी तक छुट्टी पर गए थे, उसके बाद बताया गया की 16 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि केके पाठक 31 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए हैं। और अपने जिद्द पर अड़े हैं कि वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
स्वतः अपने पद से दिया था परित्याग
आपको बता दें कि छुट्टी पर जाने से पहले केके पाठक द्वारा एक इस्तीफा पत्र लिखा गया था जिसपर सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अपनी मर्जी से अपने पद का परित्याग करता हूं।
केके पाठक को जब से शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया था तब से बिहार का शिक्षा विभाग और केके पाठक चर्चा के केंद्र में बने हुए थे। बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए केके पाठक ने एक से एक नए कानून बनाए और उसे लागू करवाया।
नतीजा यह निकला कि जिस स्कूल में बच्चों का अभाव देखा जाता था वहां पढ़ने वाले बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। टाइम पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षक भी टाइम पर आने लगे।
ये केके पाठक ही थे जिनके नेतृत्व में दो महीने के अंदर लगभग ढाई से 3 लाख नए शिक्षकों को नौकरी मिल चुकी है। इतना ही नहीं सबको स्कूल में योगदान भी करवा दिया गया है।
यह हो सकता है इस्तीफे का कारण ?
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से मुख्य मंत्री और केके पाठक के बीच विद्यालय संचालन के समय को लेकर थोड़ी अनबन थी जिसकी वजह से मुख्यमंत्री और बिहार शिक्षा मंत्री केके पाठक से नाराज थे। फलस्वरूप केके पाठक ने इस्तीफे का निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें:
राज्य भर के DEO और DPO का बंद होगा वेतन! 25 जनवरी तक कार्य निष्पादन नहीं होने पर जाएगी नौकरी!