EPFO NewsPension News

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन लागू होने से पहले कर लें यह काम? वरना नहीं मिलेगा EPFO में जमा राशि!

×

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन लागू होने से पहले कर लें यह काम? वरना नहीं मिलेगा EPFO में जमा राशि!

Share this article
Old Pension Scheme

Old Pension Scheme: देश भर के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं। दरअसल पुरानी पेंशन योजना बहाली का दौर चल रहा है।

इसी क्रम में कई राज्यों की सरकार जैसे राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली कर देश के कर्मचारियों को बल दिया।

Old Pension Scheme

वहीँ केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू करने से साफ़ इंकार करती है। और अपनी नाराजगी जताने के लिए पुरानी पेंशन योजना में शामिल कर्मचारियों का पहले से चल रहे नई पेंशन योजना यानी EPFO खाता बंद कर दिया जाता और कर्मचारी को जमा राशि नहीं लौटाई जाती है।

राजनैतिक पार्टियों ने भी किया हस्तक्षेप

हालांकि जब भी कभी चुनाव नजदीक आता है तो राजनैतिक पार्टियां सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन देने का वादा करती है। कई राज्यों में वादे के बाद लागू कर दिया जाता है तो कहीं उस वादे को भुला दिया जाता है।

उदाहरण के लिए, पंजाब और बिहार की बात करें तो चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के तरफ से कहा गया कि चुनाव जीतते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और हुआ भी ऐसा ही पंजाब में भगवंत मान सरकार ने चुनाव के बाद पुरानी पेंशन बहाल कर दिया।

लेकिन वहीँ बिहार के नेताओं द्वारा इसका उलट हुआ। जहाँ राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा यह वादा किया गया। लेकिन सरकार बनने के बाद अपने किए वादे से कतराते दिखे और बिहार में कर्मचारियों द्वारा अब भी इसकी मांग जारी है।

पुरानी पेंशन योजना बहाली पर सरकार के दांव पेंच

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर कई बार राज्य सरकार मुकरती नज़र आती है। तो वहीँ केंद्र सरकार भी इसके समर्थन में नहीं है। तो ऐसे में कब कौनसे राज्य की सरकार अपने फायदे के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दे इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है।

हालांकि कर्मचारी इस बात को बखूबी जानते हैं की पुरानी पेंशन योजना लागू होते ही उनका पहले से जमा राशि उन्हें नहीं मिलेगा। तो वे अपनी EPFO में जमा राशि को आवश्यकता अनुसार कभी भी निकाल लेते हैं।

हालाँकि कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जिन्हें अपनी जमा राशि निकालने में दिक्कत होती है तो वे अलग-अलग जगह से इस बारे में जानकारी लेते हैं कि EPF में जमा राशि को कैसे निकालें? तो आइए जानते हैं इसका समाधान!

Old Pension Scheme लागू होने से पहले EPFO खाते से कैसे निकालें जमा राशि?

ईपीएफओ पोर्टल से इन दो तरीकों द्वारा आसानी से पैसे निकाल सकते हैं!

  1. कर्मचारी अपने EPFO खाते में जमा राशि कभी भी निकाल सकता है। जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रमाण पत्र या अनुमति की आवश्यकता नहीं है। वह अपने खाते में लॉगिन कर अपने जमा राशि को claim section में जाकर [फॉर्म-31, 19, 10C & 10D] के अंतर्गत अपने जमा राशि को क्लेम कर सकते हैं। क्लेम करने के लिए खाताधारी को अपने बैंक पासबुक का एक फोटो अपलोड करना है। और 3 से 5 दिनों के भीतर मांगी गई राशि को खाते में जमा हो जाएगी।
  2. उमंग पोर्टल/एप्प से भी अपने जमा राशि को निकाला जा सकता है। उसके लिए भी पहले उमंग पर मोबाइल नंबर और OTP से लॉगिन करना होगा फिर EPFO सर्विस चुन कर अपना UAN नंबर डालकर OTP से लॉगिन करने के पश्चात रेज क्लेम वाले ऑप्शन पर अपने जमा राशि पाने का अनुरोध कर सकते हैं।

कितने राज्यों में अब तक लागू हुआ पुरानी पेंशन योजना?

सितम्बर 2023 से पहले तक 5 राज्यों में लागू हो चूका है पुरानी पेंशन योजना!

जिन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चूका है उनका नाम क्या है?

राजस्थान
छत्तीसगढ़
झारखंड
पंजाब
हिमाचल प्रदेश

इसे भी पढ़ें>>>

स्कूलों में चला के के पाठक का डंडा! राज्य भर के स्कूलों से लाखों बच्चों का नामांकन हुआ रद्द!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *